IMA गुरुग्राम एवं गुलाबी पंख द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सत्र

August 22 @ 8:00 am - 5:00 pm
Loading Events
  • This event has passed.

20 अगस्त 2025 को लायंस पब्लिक स्कूल, सेक्टर 10- ए  में कक्षा 8वीं एवं 9वीं के छात्रों के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), गुरुग्राम एवं गुलाबी पंख के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षित करना एवं उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर IMA गुरुग्राम के अध्यक्ष डॉ. अजय अरोड़ा, गुलाबी पंख की चेयरपर्सन डॉ. सविता चौधरी एवं डॉ. रीमा गोयल, कोऑर्डिनेटर डॉ. अंजू शर्मा, तथा अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों जैसे डॉ. ज्योति, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. पूजा सैनी, डॉ. प्रतिभा अग्रवाल एवं डॉ. बलूजा ने छात्रों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जानकारी दी।

सत्र में मानसिक स्वास्थ्य, संतुलित आहार की कमी,  किशोरियों के मासिक धर्म से जुड़ी समस्याएं, उससे जुड़ी भ्रांतियाँ एवं स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त दंत चिकित्सा, ENT (कान, नाक, गला) संबंधी समस्याएं, व्यायाम का महत्व आदि विषयों को भी विस्तार से समझाया गया।

विशेष अतिथि PSI मोहित लोचाब एवं डॉ. सविता चौधरी ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और उन्हें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

सत्र के अंत में छात्रों को गुलाबी पंख नामक लेबल वाले नोटबुक्स वितरित किए गए, जिससे उन्हें इस पहल की याद बनी रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिंदर कौर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व चेयरमैन लायन डी.वी. तनेजा, वर्तमान चेयरमैन लायन के.एस. ढाका, लायन अनिल वाधवा, प्रबंधक श्री राजीव कुमार एवं उपप्रधानाचार्या  श्रीमती ममता श्रीधर भी उपस्थित रहे।

यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिसमें उन्हें न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि डिजिटल सुरक्षा के महत्व को भी समझाया गया।

Details

Date:
August 22
Time:
8:00 am - 5:00 pm